कृषक उपहार कूपनों की खंड स्तरीय लॉटरी निकाली, बीकानेर मंडी की राधा रूकमणी को मिला प्रथम पुरस्कार

चूरू, 19 सितंबर। कृषि उपज मंडी समिति, बीकानेर के सभागार में कृषि विपणन विभाग द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की खंड स्तरीय लॉटरी निकाली गई।
क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी ने बताया कि इस लॉटरी में प्रथम पुरस्कार (₹50,000) कृषि उपज मंडी खाजूवाला की कृषक राधा रूकमणी, द्वितीय पुरस्कार (₹30,000) सरदारशहर मंडी की कृषक सरोज देवी, और तृतीय पुरस्कार (₹20,000) सरदारशहर मंडी की सरला देवी सोनी को प्राप्त हुआ।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।