राजस्थान विद्यालय में मनाया एनसीसी डे

Nov 24, 2024 - 21:38
 0
राजस्थान विद्यालय में मनाया एनसीसी डे

 
जयपुर टाइम्स 
बिसाऊ। न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाऊ में एनसीसी दिवस मनाया गया। संस्था अध्यक्ष इंजी नवीन सिहाग व एनसीसी एनओं शिखा गुर्जर के नेतृत्व में सभी एनसीसी कैडैटस ने पोधारोपण किया और एनसीसी दिवस पर विभिन्न प्रकार की गतिविधिया की। सभी कैडैटस ने डिल, मार्चपास्ट, एनसीसी सोग व स्वच्छता अभियान में विद्यालय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स की सफाई की। विद्यालय अध्यक्ष नवीन सिहाग ने एनसीसी दिवस पर सभी कैडैटस को अनुशासन और एकता में रहते हूए अपने देश के प्रति समर्पित भाव रखने की प्रेरणा दी। एनओ शिखा गुर्जर ने सभी कैडेटस को प्रेड, डिल व मार्च पास्ट करवाया। एन सी सी एनओं शिखा गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय केडेट कोर भारतीय संशक्त बलों की युवा शाखा है। यह सेना नौ सेना, वायु सेना से मिलकर बने त्रि संगठन के रुप में स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेजो में छात्रों को देश के प्रति देश भक्ति के लिए समर्पित भाव रखने की प्रेरणा देता है। युवाओं में चरित्र निर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना, देश सेवा के आदर्शो को विकसित करता है और सभी को अनुशासन व एकता में रहने की प्रेरणा दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।