राजस्थान में फिर मावठ का अलर्ट, बढ़ेगी सर्दी 

Jan 16, 2025 - 21:02
 0
राजस्थान में फिर मावठ का अलर्ट, बढ़ेगी सर्दी 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर (कासं.)। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम ने अचानक पलटी मारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। इसके चलते गुरुवार को स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को फिर से 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। दौसा, बूंदी, टोंक, बारां, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर में अगले तीन घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है। 

18 को जयपुर में फिर बारिश का अलर्ट:

राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 11 एमएम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यहां 18 जनवरी को फिर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


हिमालय पर नया पश्चिमी विक्षोभ:

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 18 जनवरी को हिमालय पर फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में ठंडी हवाओं का प्रभाव और बढ़ेगा। मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिए हैं। इनके अनुसार प्रदेश में 17 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बारिश का दौर चलेगा। इसमें पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। वहीं 12 जनवरी से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा। तापमान की बात करें तो इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर ही बने रहने का अनुमान है।


Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।