पायलट का BJP पर हमला: कर्नल सोफिया का अपमान शर्मनाक, मंत्री को बर्खास्त करे सरकार; संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

May 15, 2025 - 12:04
 0
पायलट का BJP पर हमला: कर्नल सोफिया का अपमान शर्मनाक, मंत्री को बर्खास्त करे सरकार; संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग




कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुर महिला अधिकारी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि यह देश की सशस्त्र सेनाओं और महिलाओं के सम्मान का भी अपमान है।

जयपुर में मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह** जैसे अधिकारी देश के लिए अहम काम कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी नेता द्वारा उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना अक्षम्य है। उन्होंने मांग की कि संबंधित मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए और BJP के शीर्ष नेतृत्व को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।**

इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर पर दिए गए हालिया बयान को लेकर भी केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि ट्रंप बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का श्रेय खुद को दे रहे हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस खंडन नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के आतंकवाद का कभी जिक्र नहीं किया, जबकि पाकिस्तान का इतिहास आतंक को बढ़ावा देने का रहा है।” पायलट ने इस मसले को गंभीर बताते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की ताकि देश को भरोसा मिल सके कि सरकार कूटनीतिक मोर्चे पर मजबूती से खड़ी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।