विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का एकदिवसीय हुआ आयोजन

अलवर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के निर्देश पर राजस्थान में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का एकदिवसीय आयोजन होटल स्वरूप विलास में किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव, लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के कोऑर्डिनेटर हरदीप सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक व हिमाचल में अभूतपूर्व जीत हासिल की इसी तर्ज पर अब राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी दोबारा से विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी जिसके लिए लीडरशिप मैनेजमेंट मिशन प्रत्येक विधानसभा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा, स्वतंत्रता संग्राम में पार्टी के योगदान को देश के आवाम तक पहुंचाना इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आरक्षित सीटों पर एलडीएम मिशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसकी सीधी मॉनिटरिंग कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा सीटों पर इस कार्यक्रम के माध्यम से मजबूत एवं नए चेहरे को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने में कांग्रेस की विचारधारा ने अहम भूमिका निभाई है ऐसे में वर्तमान हालातो में देश को कांग्रेस पार्टी की जरूरत है। देश में जब मणिपुर जल रहा था तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी थी। मंत्री जूली ने कहा कि राजस्थान प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं से भारतीय जनता पार्टी के हाथ पांव फूले हुए हैं इसलिए राजस्थान चुनाव की जिम्मेदारी खुद प्रधानमंत्री ने ली है। उन्होंने कहा कि इस बार इनके बहकावे में जनता नहीं आएगी और राजस्थान की 200 विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी काबिज होगी। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जूली के पास करिश्माई नेतृत्व करने की क्षमता है। नफरत के बाजार में उनके ऑफिस का नाम मोहब्बत की दुकान अपने आप में मिसाल है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश के जरूरतमंद को राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य जूली द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सावित्री मीणा, जफरु खान, सुर्ज्ञानी मीणा, प्रधान मीरा मांगेलाल, अभय सैनी, ओमप्रकाश गोलियां, राकेश, अनिल दुबे, ताराचंद, मांगीलाल, उमरदीन, डॉ गौरव यादव, नितिन धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।