नवरात्रि पर्व पर डॉ. विकास जैफ ने क्षेत्र के मंदिरों में लगाए आरती के बैनर, भक्ति और संस्कृति के प्रति जागरूकता

Oct 10, 2024 - 22:31
 0

जमवारामगढ़, 10 अक्टूबर। नवरात्रि के पावन अवसर पर जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी डॉ. विकास जैफ ने देवी पूजा का महत्व बताते हुए क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में आरती के बैनर लगाए। उन्होंने जमवाय माता, बांकी माता, ज्वाला माता और मुस्याणा भैरु जी मंदिर सहित लगभग दो दर्जन मंदिरों में माथा टेककर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

डॉ. जैफ ने कहा कि नवरात्रि हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और देवी पूजा का इसमें विशेष महत्व है। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में दुर्गा माता की आरती के बैनर लगाए। इन बैनरों पर देवी की छवियां और आरती के बोल लिखे गए हैं, ताकि भक्त पढ़कर भक्ति भाव से जुड़ सकें।

इस पहल का उद्देश्य लोगों को धार्मिक आयोजनों में अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और समाज में एकता एवं भाईचारे का संदेश फैलाना है। स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे इस पहल को व्यापक समर्थन मिला।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।