नगरपालिका गुढ़ागौड़जी में कार्यालय का गेट बंद नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी..

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नवगठित गुढ़ागौड़जी नगरपालिका में बुधवार को दोपहर के समय पालिका कार्यालय का गेट बंद मिला ओर पालिका में कोई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नही मिले। कस्बेवासी पालिका में कोई अधिकारी व कर्मचारी नही मिलने पर निराश लौटे। थोड़ी देर में मुख्य गेट के बाहर 2 कर्मचारी बाइक से आये और उनसे पालिका में बंद होने का कारण पूछा तो कहे खाना खाने चले गए थे। जब पालिका कर्मचारी खाना खाने बाहर जाते है तो पालिका का गेट बंद करके जाएंगे तो कस्बेवासियों के कार्य कैसे हों पायंगे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।