निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में

Dec 23, 2024 - 21:56
 0
निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में

अलवर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) जो कि सामुदायिक भवन केशव नगर स्कीम न. 13, प्रतापबास अलवर मे स्थित है निदेशक जे पी मीणा ने बताया कि इस संस्थान द्वारा अब तक 6693 महिलाओं व पुरुषों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे से 4693 स्वयं का रोजगार कर रहे हैं। यह संस्थान महिलाओं व पुरुषों को कई तरह के नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करता है। ग्रामीण इलाको से आने वाले पुरुषो के लिए मोबाइल रिपेयरिंग का 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पीएनबी आरसेटी अलवर में जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। जिसमे प्रशिक्षणकर्ता की रहने और खाने की भी निशुल्क व्यवस्था रहेगी। जो भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हो वो संस्थान के कार्यालय से प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के टेलीफोन नंबर :-0144-2940830, 9462194801 पर प्रात: 10.00 बजे से 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते है  
आवेदन की पात्रता 
आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 वर्ष हैं अलवर जिले के किसी गाँव के स्थाई निवासी हैं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वी पास बी पी एल, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवार, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अन्तोदय योजना के अंतर्गत आते हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।