जयपुर में NEET फर्जीवाड़ा गैंग पकड़ी गई: MBBS स्टूडेंट समेत 3 मेडिकल छात्र गिरफ्तार, AI से फोटो एडिट कर बैठाते थे डमी कैंडिडेट

जयपुर में NEET फर्जीवाड़ा गैंग पकड़ी गई: MBBS स्टूडेंट समेत 3 मेडिकल छात्र गिरफ्तार, AI से फोटो एडिट कर बैठाते थे डमी कैंडिडेट

जयपुर पुलिस ने NEET UG परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट सहित 3 मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया है। करणी विहार थाना पुलिस ने 3 मई की रात जगदंबा नगर स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर इन बदमाशों को पकड़ा। इनके पास से एडवांस में लिए गए 50 हजार रुपए, फर्जी डॉक्युमेंट्स, ब्लूटूथ डिवाइस और सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक ये गैंग AI टूल्स की मदद से असली कैंडिडेट की फोटो एडिट कर डमी कैंडिडेट की एडमिट कार्ड पर तस्वीर लगाते थे।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि ये सभी आरोपी नीट यूजी 2025 परीक्षा में फर्जी तरीके से किसी अन्य के स्थान पर पेपर देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और फ्लैट से सभी सबूत जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये गैंग पिछले कुछ समय से एक्टिव थी और कुछ अभ्यर्थियों से एडवांस पैसे लेकर सौदे कर चुकी थी।

पुलिस अब इस गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। घटना से परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।