नए साल में ठिठुरेगा उत्तर भारत, शीतलहर और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने नए साल पर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। 30 दिसंबर से दो जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तेज शीतलहर चलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में तीन से छह डिग्री तक गिरावट हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। लाहुल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू सहित कई जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। शिमला और अन्य पहाड़ी इलाकों में भी शीतलहर के साथ घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने ठंड से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति