डॉ बीएल नायक को अवॉर्ड मिलने पर नायक समाज ने किया अभिनंदन

Jan 6, 2025 - 21:56
 0
डॉ बीएल नायक को अवॉर्ड मिलने पर नायक समाज ने किया अभिनंदन


जयपुर टाइम्स 
तारानगर। राजकीय भरतीया अस्पताल के डॉ बीएल नायक को आईएमए राष्ट्रीय प्रेसिडेंट सराहना अवॉर्ड मिलने पर तारानगर के नायक समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। जानकारी के अनुसार तेलगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 99वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा व स्वास्थ्य व जनसेवा के केंद्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चूरू के पूर्व अध्यक्ष डॉ बी एल नायक को आईंएमए राष्ट्रीय प्रेसिडेंट सराहना अवॉर्ड से सम्मानित किया। जिस पर राजस्थान सचिव अंबेडकर समाज सेवा समिति लच्छुराम, हेमाराम नायक देवगढ, संजय नायक जालीपुरा, दुर्गाराम खरतवास, नरेंद्र अड़िया गोदास सहित समाज के प्रतिनिधियों ने डॉ नायक का अभिनंदन किया और उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को अनुकरणीय बताया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।