मुस्ताक खान ने सह प्रभारी काजी का किया सम्मान

चूरू। कांग्रेस नेता मुस्ताक खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चूरू आए एआईसीसी सचिव राजस्थान कांग्रेस प्रभारी निजामुद्दीन काजी का सर्किट हाउस का 51 किलों फूलों की माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कांग्रेस नेता खान ने कांग्रेसजनों के साथ सह प्रभारी काजी से भाजपा को चुनौती देकर पार्टी को जीत दिलाने पर रणनीतिक चर्चा की। जिस पर काजी ने नीति के साथ काम करने को आश्वस्त किया। खान के साथ आए हजारों कार्यकर्ताओं ने काजी को अवगत कराया की इस बार मुस्ताक खान को चूरू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर निश्चित रूप से कांग्रेस विजयी होगी और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा।
इस अवसर पर पार्षद अंजनी शर्मा, पार्षद हुस्ना बानो, गोपीराम, ओमजी चौधरी, राधेश्याम, शराकत अली, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष आजमअली खान, विजेंद्र सिंह लाखाऊ, सादिक खान, जंगशेर इसेखानी, सतीश शास्त्री, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, पुलकित चौधरी तहसील उपाध्यक्ष, लेखराम पूनियां, रामनिवास कड़वासरा सरपंच आसलखेड़ी, लालचंद, पार्षद आबिद खान मोयल, लतीफ खान, आदिल गोरी, अनीश खान, आसिफ खान , मुमताज सोलंकी, रामप्यारी, विमला वाल्मीकि राबिया खान, कल्पना शर्मा, बाली बानो, नसीम बानो, माया सैनी, प्रियंका सैनी, उम्मेद कंवर, सुनिता सैनी, प्रभा ठाकुर,किशोर जी भाटी,दाराराम सैनी, अली मोहम्मद, च्यानण सैनी, भागीर, इन्द्र शर्मा, अरविंद जांगिड़, अर्जुन सोनी, मानसिंह, राजू , सलीम, अंजार अली, अजीज अली, भवानी सिंह, सादिक, युनुस खान, गुलाम खान, भीमराज जोगी, हंसराज, केशर देवनाजम चुनगर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।