नगर निगम ग्रेटर द्वारा अस्थाई अतिक्रमण पर कार्यवाही, 15 हजार कैरिंग चार्ज वसूल
जयपुर, 18 अक्टूबर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा ने आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार शुक्रवार को वार्ड नं. 06 और अन्य क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई, जिसमें 05 नं. पुलिया से हर्ष होटल, बड़ पीपली बस स्टैण्ड, मंगलम सिटी रोड़, 12 नं. विश्वकर्मा रोड़ और झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एरिया शामिल थे।
इस दौरान 15 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया और 4 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम भेजा गया। टीम ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में समय पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसमें भारी चालान भी शामिल हो सकता है।