मिशन दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विजेताओं का किया सम्मान 

Apr 2, 2023 - 15:46
 0
मिशन दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विजेताओं का किया सम्मान 

विराटनगर।कस्बे में गणेश जी रोड पर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन निजी कोचिंग क्लासेस के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में पूर्व सैनिक जयसिंह धानका व कोच रिंकू सैनी के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। और अपना दम खम दिखाया। संदीप चोघरी ने बताया कि दौड़ में प्रथम विजेता लोकेश कुमार गुर्जर  को  ₹1100 नगद व गोल्ड मेडल तथा द्वितीय विजेता बब्लू वर्मा को ₹551 नगद सिल्वर मेडल व तृतीय विजेता शालू यादव को ₹551 नगद व ब्राउंज मेडल देकर सम्मानित कर प्रथम और द्वितीय विजेता को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा देने की घोषणा करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। सीमा सशस्त्र बल इंस्पेक्टर मुकेश द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया और थाना अधिकारी विराटनगर रामसिंह यादव ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सफलता के प्रति सजग रहने के सुझाव दिए।इस दौरान  एनएसजी कमांडो रोहिताश गुर्जर , पूर्व सैनिक शंभू गुर्जर,महेंद्र मीणा, रिंकू सैनी का विशेष योगदान रहा और डॉ. कमल बेनीवाल स्वास्थ्य विभाग विराटनगर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।आए हुए सभी सम्मानित अतिथि गणों का पूर्व सैनिक धानका सहित आयोजनकर्ताओ के द्वारा अभिनंदन किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।