कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: आरोपी मनोजीत का आपराधिक इतिहास उजागर, छात्राओं ने बताया- करता था बदतमीजी, राजनीतिक संरक्षण से बचता रहा

कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस में आरोपी मनोजीत मिश्रा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। कॉलेज में पढ़ चुकीं छात्राओं और स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि मनोजीत का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है।
मनोजीत 2013 से 2017 तक लॉ कॉलेज का छात्र रहा और इन दिनों वही कॉलेज में कैजुअल स्टाफ के रूप में कार्यरत था। साथ ही अलीपुर कोर्ट में वकील भी है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि वह तृणमूल छात्र परिषद से जुड़ा था और इसी राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने पहले भी उस पर कार्रवाई नहीं की।
पूर्व छात्रा निरंजना ने बताया कि मनोजीत अक्सर लड़कियों से बदतमीजी करता था, शराब पीकर यूनियन ऑफिस में बैठता और दूसरों को भी बुलाकर बिठाता था। उसके खिलाफ चोरी, मर्डर, मारपीट और छेड़खानी जैसे आरोप लगे लेकिन पार्टी और नेताओं के संरक्षण में बचता रहा।
2016 में उसे कॉलेज से निलंबित किया गया था, लेकिन डेढ़ महीने पहले ही उसे वापस उसी कॉलेज में नौकरी दे दी गई।
अब जब उसका नाम गैंगरेप केस में सामने आया है, तो पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि उसने मनोजीत का नाम शुरू में छुपाया। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या राजनीतिक दबाव के कारण जांच प्रभावित हो रही है।