उपराष्ट्रपति चुनाव : राधाकृष्णन बनाम रेड्डी, वोटिंग जारी

Sep 9, 2025 - 10:42
Sep 9, 2025 - 10:43
 0
उपराष्ट्रपति चुनाव : राधाकृष्णन बनाम रेड्डी, वोटिंग जारी

 

नई दिल्ली।
15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद के वाणिज्य भवन में मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया। यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डालकर मतदान की शुरुआत की। इस चुनाव में कुल 781 सांसद मतदान करेंगे और परिणाम की घोषणा शाम 6 बजे से गिनती पूरी होते ही कर दी जाएगी।

एनडीए की ओर से 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। मुकाबला सीधा राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच माना जा रहा है।

चुनाव से पहले कई दलों का रुख स्पष्ट हो चुका है। तेलंगाना की बीआरएस और ओडिशा की बीजेडी ने चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल ने भी मतदान से इनकार किया है। दूसरी ओर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी को समर्थन देने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 11 सांसद एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे।

चुनाव का विजेता वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जगह लेगा। धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक शेष था। इस कारण उपराष्ट्रपति पद रिक्त हुआ और अब नया चेहरा इस संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।