जयपुर: ज्वैलरी शॉप में कस्टमर बनकर आए युवक-युवती ने की चोरी, CCTV में कैद

Dec 19, 2024 - 21:26
 0
जयपुर: ज्वैलरी शॉप में कस्टमर बनकर आए युवक-युवती ने की चोरी, CCTV में कैद

 

जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। युवक-युवती कस्टमर बनकर शॉप में आए और ज्वेलर को बातों में उलझाकर सोने के गहने चोरी कर ले गए। शॉप में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।  

घटना का विवरण:  
ओबीसी कॉलोनी रामनगरिया निवासी तुषार सोनी (23) ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनकी विवेक विहार मोड़ स्थित जीसीजे जेम्स एंड ज्वेलर्स नाम की दुकान है। 12 दिसंबर को उनके पिता महेंद्र कुमार शॉप पर थे। उसी दौरान एक युवक-युवती कस्टमर बनकर शॉप में आए और बालियां और कुंडल दिखाने को कहा।  

बातों में उलझाकर और नजर बचाकर उन्होंने 2 सोने के कुंडल और 6 बालियां चोरी कर लीं। जब गहनों को संभाला गया, तब चोरी का पता चला।  

CCTV फुटेज से सुराग: 
ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV फुटेज में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवक-युवती की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।  

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।