जर्सी वितरणÓ कार्यक्रम में 150 महिला- पुरुषों ने पाए गर्म वस्त्र

Jan 7, 2025 - 20:57
 0
जर्सी वितरणÓ कार्यक्रम में 150 महिला- पुरुषों ने पाए गर्म वस्त्र


अलवर। आर्य कन्या विद्यालय समिति एवं आर्य समाज, स्वामी दयानन्द मार्ग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद महिला तथा पुरुषों को ''जर्सी वितरणÓÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वैदिक विद्या मन्दिर, स्वामी दयानन्द मार्ग, अलवर में किया गया।
आर्य कन्या विद्यालय समिति, अलवर निदेशक कमला शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रधान, आर्य कन्या विद्यालय समिति रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत समिति मंत्री प्रदीप कुमार आर्य एवं निदेशक कमला शर्मा ने पीत वस्त्र अर्पित कर किया। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरूषों को लगभग 150 जर्सियां वितरित की गई।
इस अवसर पर सर्वश्री देवी सिंह, प्रदीप कुमार आर्य, कमला शर्मा, प्रद्यु न कुमार गर्ग, हेम राज कल्ला, शिव कुमार कौशिक, धर्मवीर आर्य, रामविलास अग्रवाल, सुमन आर्य, डॉ. दिविशा आर्य, वन्दना जसूजा, नेहा रानी जादौन, निर्मला पारीक, आर्य कन्या विद्यालय स्टाफ एवं आर्य समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।