समाज निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका सम्मान जरूरी:-कुलदीप धनखड़

Jun 26, 2023 - 16:00
 0
समाज निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका सम्मान जरूरी:-कुलदीप धनखड़

पावटा। विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में देश के  प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी  की प्रेरणा से सेवा समर्पण अभियान के तहत आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन कुलदीप धनखड़ पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा की ओर से मुख्य बाजार खेलना में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि सिंह शेखावत ने की,कार्यक्रम में 95 वरिष्ठ नागरिकों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। धनखड़ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय हैं उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचय है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान होना जरूरी है। कहा की वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के आधार स्तंभ है, धनखड़ ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि माता पिता का सम्मान करना इस दुनिया में सबसे बड़ा कार्य है।जिंदगी की असली पूंजी माता-पिता की सेवा से कमाया गया आशीर्वाद है। कार्यक्रम में रामकुमार सिंह , नीलू सिंह , सुरेश शर्मा, मोहन सिंह, पूरण मीणा, जगदीश रंगीला, पहलाद मीणा, नत्थू कुमार, सागर कुमार, मातादीन कुमार, मनोज बुनकर, हरफूल मीणा, त्रिलोक वर्मा, बनवारी कुमार, राजू पारीक, ओम सिंह, अमरलाल मास्टर, ग्यारसी लाल मीणा, बाबूलाल टांक, निर्मल योगी रघुवीर वर्मा, राहुल यादव कुनेड, महेश गढ़वाल, गिर्राज ओला सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।