इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलवर शाखा के चुनाव 23 मार्च को, डॉ. अजय सक्सेना मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त

Mar 15, 2025 - 21:57
 0
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलवर शाखा के चुनाव 23 मार्च को, डॉ. अजय सक्सेना मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त

अलवर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अलवर शाखा के आगामी चुनाव 23 मार्च, रविवार को आईएमए हॉल, राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय परिसर, अलवर में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी शाखा के सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि चुनावों की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑफलाइन होगी और मतदान के बाद उसी दिन शाम को परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

शाखा अध्यक्ष डॉ. एस.सी. मित्तल ने बताया कि उनका दो वर्षीय कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। इसी के मद्देनज़र राज्य परिषद के नियमानुसार 23 मार्च को चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। इन चुनावों में कुल 49 पदों के लिए मतदान होगा। नए पदाधिकारी 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक की अवधि के लिए कार्यभार संभालेंगे।

चुनावों के लिए मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सक्सेना को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इच्छुक सदस्य 20 मार्च तक अपना नामांकन फार्म डॉ. सक्सेना की ईमेल या मोबाइल नंबर 9414018064 पर भेज सकते हैं। 20 मार्च के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

21 मार्च को सभी फॉर्म की जांच की जाएगी और अधूरे या गलत फॉर्म को निरस्त किया जाएगा। इसी दिन नाम वापसी की अंतिम तिथि भी तय की गई है। 22 मार्च को अंतिम प्रत्याशी सूची जारी होगी और 23 मार्च को चुनाव होंगे।

सचिव डॉ. चौधरी ने सभी सदस्यों से अपील की है कि समय पर सही फॉर्म भरकर जमा कराएं और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।