ईआरसीपी के डीपीआर में संशोधन की मांग, जमवारामगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Dec 30, 2024 - 21:32
 0
ईआरसीपी के डीपीआर में संशोधन की मांग, जमवारामगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जमवारामगढ़। ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा जमवारामगढ़ के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम ललित मीणा और तहसीलदार प्रांजल कंवर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जमवारामगढ़ क्षेत्र के दांतली, रायांवाला और नीमला बांधों को ईआरसीपी की डीपीआर में शामिल कर पानी लाने की मांग की गई।  

सदस्यों ने बताया कि आंधी पंचायत समिति क्षेत्र में जल संकट के कारण लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि बंजर हो चुकी है। पुराने बांध सूखे पड़े हैं और जल स्तर अत्यधिक गिर गया है। पीने के पानी के लिए भी टैंकरों पर निर्भरता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इन बांधों को ईआरसीपी से जोड़ने से क्षेत्र का जल स्तर बढ़ेगा, सिंचाई की सुविधा मिलेगी और वन्यजीवों को पानी उपलब्ध होगा।  

ज्ञापन में यमुना नदी का ऑवरफ्लो पानी रामगढ़ बांध में लाने और रामगढ़ बांध को राष्ट्रीय झील घोषित करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष किशनलाल मीणा, रामगढ़ बांध बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामजीलाल मीणा और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।