एसडीएम के स्थानांतरण पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

Oct 11, 2024 - 21:29
 0

विराटनगर।प्रजापति जागृति सेवा समिति तहसील विराटनगर के सदस्यों द्वारा पंचवटी आश्रम में एसडीएम विकास प्रजापत का विराटनगर से झालावाड़ स्थानांतरण होने पर माला और साफा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सभी समाज बंधुओं ने एसडीएम के कार्यों की प्रशंसा की।समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश प्रजापत ने बताया की 7 माह के अल्प समय में ही अनेक सराहनीय कार्य किए।कार्यक्रम में थानागाजी से बुद्धाराम व्याख्याता,सुनील वीडीओ, बादल प्रजापत,समिति अध्यक्ष वैद्य हजारी कुम्हार, संरक्षक रोहित प्रजापत,प्रोफेसर धर्मपाल प्रजापत, पालड़ी सरपंच किशोर कुम्हार, रतन सरपंच,पूर्व सरपंच सुरेन्द्र पापड़ी, पूरण नवरंगपुरा,अशोक बरवाड़ा,अशोक बागावास, संतोष, डॉ.धन्नालाल कुम्हार,सुभाष भाभरू,हेमराज,कन्हैया लाल सूरपुरा,मुकेश बागावास,महावीर शाहपुरा, नानछुराम,गोमाराम,रामचंद्र कुम्हार,बनवारी पार्षद,रमेश व्याख्याता,मीडिया प्रभारी राजेश,चौथुराम,बाबुलाल, अध्यापिका संतोष देवी, रतन ,शंकर, रोहिताश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।