छ्टे दिन भी ब्लॉक के नर्सिंग कर्मचारियों ने 2 घंटे कार्य का किया वहिष्कार 

Aug 21, 2023 - 16:34
 0
छ्टे दिन भी ब्लॉक के नर्सिंग कर्मचारियों ने 2 घंटे कार्य का किया वहिष्कार 

विराटनगर।ब्लॉक के नर्सिंग कर्मचारी छठे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया।इस दौरान विराटनगर, मैड सीएचसी पर नरसिंह कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया।जिला संयोजक जयपुर ग्रामीण तुलसीराम जांगिड़ ने बताया कि
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर विराटनगर ब्लॉक के सभी चिकित्सा संस्थानों पर नर्सेज ने अपनी 11सूत्री मांगो को लेकर सोमवार को छ्टे दिन 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया।संयुक्त संघर्ष समिति के जिला सह संयोजक कृपाशंकर शर्मा,ब्लॉक संयोजक अशोक गुप्ता ,रमेश गुर्जर, तेजपाल गुर्जर, दानवीर धानका के सानिध्य में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।सरकार द्वारा अभी तक नर्सेज की 11 सूत्री मांगो पर अनदेखी की जाने से नर्सेज में अत्यधिक रोष व्याप्त है। सरकार ने नर्सेज के साथ कोई भी प्रशानिक या राजनैतिक स्तर पर कोई वार्ता की पहल नही की है।बहिष्कार में ब्लॉक के राजेंद्र,हेमेंत,रजनी , ज्योति,कविता, देशराज ,अशोक, कृष्णा, बबिता ,कमलेश स्वामी,सुशीला,प्रह्लाद, मालीराम गुर्जर ,छाजू लाल सैनी , श्रीराम ,गोवर्धन , पूरण स्वामी, अशोक गुर्जर ,श्रीराम ,दिनेश सैनी , सत्यानारायन गौड़, बिहारी,अशोक,राकेश ,पुरषोत्तम, उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।