एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार बने बलाई विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष  

Nov 24, 2024 - 21:10
 0
एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार बने बलाई विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष  

चौमूं।  
बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। मोरीजा रोड स्थित बलाई समाज सभा-भवन में आयोजित इस चुनाव में एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार को अध्यक्ष चुना गया। परिहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट जितेंद्र कुमार बुनकर को 110 मतों के अंतर से हराकर यह पद हासिल किया।  

चुनाव परिणाम  
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. कैलाश चंद्र बुनकर और सहायक चुनाव अधिकारी गजानंद परिहार ने बताया कि कुल 622 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 564 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल थीं। बद्रीनारायण परिहार को 281 मत मिले, जबकि जितेंद्र कुमार बुनकर को 171, नरेन्द्र कुमार तंवर को 120 और महेश कुमार नारनोलिया को 50 मत मिले।  

अन्य निर्वाचित पदाधिकारी  
इससे पूर्व, सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया को महासचिव और घनश्याम कान्देल को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। चुनाव के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।  

समाज की सराहना और बधाई  
समाज के प्रमुख सदस्यों और संरक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईजी जीसी राय, राष्ट्रीय एससी भाजपा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष गणपत वर्मा, राजस्थान बलाई विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बीडी नैनावत, और सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने समाज के विकास में शिक्षा और संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह में समाज के वरिष्ठों और युवाओं की भागीदारी ने इसे सफल और प्रेरणादायक बनाया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।