दो साल में धौलपुर को मिली विकास की नई रफ्तार: प्रभारी मंत्री बेढ़म व अशोक परनामी की प्रेस वार्ता में गिनाईं उपलब्धियां
धौलपुर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित हुई। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प जमीन पर उतरा है।
प्रेस वार्ता में 450 रुपये में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा रसोई में भोजन मात्रा 400 ग्राम से 600 ग्राम व सब्सिडी बढ़ोतरी, पेंशन में वृद्धि कर 1250 रुपये किए जाने सहित कई निर्णयों का उल्लेख किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में 47.47 लाख लोगों के गिव-अप और 70 लाख नए नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.36 लाख आवास पूर्ण, 2 लाख से अधिक घुमंतू-अद्धघुमंतू परिवारों को पट्टे तथा स्वामित्व योजना में 8,058 गांवों में ड्रोन सर्वे कर 13.70 लाख स्वामित्व कार्ड जारी होने की बात कही गई।
महिला सशक्तिकरण में मातृ वंदना व लखपति दीदी, किसानों को अतिरिक्त सहायता व ब्याज मुक्त ऋण, युवाओं के लिए रोजगार/कौशल प्रशिक्षण, जल जीवन मिशन के तहत 13 लाख नल कनेक्शन और सौर ऊर्जा योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति का दावा किया गया। प्रेस वार्ता में सूचना एवं जनसम्पर्क, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति