नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध, जयपुर में गहलोत समेत कई नेताओं का प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध, जयपुर में गहलोत समेत कई नेताओं का प्रदर्शन

जयपुर, 16 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में जोरदार प्रदर्शन किया। जयपुर में सिविल लाइंस स्थित ED दफ्तर के बाहर विरोध सभा आयोजित हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। डोटासरा ने भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है क्योंकि वे लगातार भाजपा व RSS की नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने और गांधी परिवार को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। विरोध में प्रताप सिंह खाचरियावास, इंद्रा मीणा, रफीक खान, आर. आर. तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दिया।