कर्नल राज्यवर्धन ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

Aug 8, 2024 - 21:27
 0


जयपुर टाइम्स
जयपुर। कैबिनेट मंत्री व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन ने गुरुवार को झोटवाड़ा विधानसभा में क्षेत्र की जनता के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में न जाने कितने ही देश भक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। हर घर तिरंगा अभियान उन सभी नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है। इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने राजस्थान व झोटवाड़ा की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भक्ति के इस पावन अभियान से जुड़ने और अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर हमारी आन, बान और शान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' फहराने की अपील की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।