नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं: राहुल गांधी

Dec 19, 2022 - 16:53
 0

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि यह देश मोहब्बत का है, नफरत का नहीं है, इसलिए वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। मालखेड़ा में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से कहा कि नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। उन्होंने कहा, आपका बाजार नफरत का है, मेरी दुकान मोहब्बत की है। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सब ने मोहब्बत की दुकान खोली थी। सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। गांधी ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय योजना की खुलकर प्रशंसा की। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।