मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाना उपलब्धि 

Apr 10, 2025 - 21:35
 0
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाना उपलब्धि 


जयपुर टाइम्स 
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि उसे अमेरिका से भारत लाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की बड़ी जीत बताया। पूनावाला ने कहा कि यह प्रत्यर्पण सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि भारत के नए संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा, 'चाहे कोई भी अपराधी पाताल में ही क्यों न छिपा हो, भारत अब उसे ढूंढकर न्याय के कटघरे में लाने की ताकत रखता है।
26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जा रहा है। तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण कोई आम प्रत्यर्पण नहीं है, ये नए भारत के संकल्प का प्रतिबिंब है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।