वार्षिकोत्सव सहित भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

Feb 17, 2023 - 16:43
 0
वार्षिकोत्सव सहित भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती बागावास चौरासी मे राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं के बच्चों का विदाई समारोह एवं भामाशाह सम्मान समारोह का कार्यक्रम का  आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक पुखराम वर्मा  ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं  बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया। वही कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत उपस्थित अतिथियों एवं भामाशाहो का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक पुखराज वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है कड़ी मेहनत से ही निश्चित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।इस दौरान पूर्व सरपंच भौंरेलाल कुम्हार , साधुराम मीणा, जगदीश मीणा, विकास मीणा,रामकिशन मीणा,भींवाराम ठेकेदार, विनोद कुम्हार, रामावतार मीणा, मनोज मीणा, मक्खन बुनकर, जयराम बुनकर, निलेश बुनकर,बीरबल कुम्हार, सीताराम मीणा, मुखचन्द्र गुर्जर, सहित अनेक गणमान्य लोग व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।