राज्य के बेरोजगार युवाओं, किसानो, मजदूर वर्ग के हितो के लिए बहरोड़ विधायक यादव ने काले कपडे पहन कर दौड़ लगाई
फुलेरा( राजकुमार देवाल) कस्बे मे शनिवार क़ो बहरोड़ निर्दलीय विद्यायक बलजीत यादव ने राज्य के बेरोजगार युवाओं, किसानो ओर मजदूर क़ो उनके हितो ओर न्याय दिलाने हेतू 14सूत्री कल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतू हलवाई बाजार से नगर पालिका कार्यालय तक काले कपडे पहन कर सेकड़ो युवाओ के साथ दौड़ लगाई.इससे पूर्व विद्यायक यादव ने कहा की केंद्र ओर राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य अन्य राज्यों के युवाओ क़ो सरकारी नोकरिया दी जा रही है जबकि राजस्थान मे 90प्रतिशत युवा बेरोजगार होते जा रहे है. उन्होने कहाकि वे राज्य के युवाओ क़ो प्रथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरियो मे 90 से 100प्रतिशत, गैर सरकारी क्षेत्र न मे 75 प्रतिशत आरक्षण दिए की मांग की. साथ यह परीक्षा प्रणाली क़ो ठीक करने, तृतीय श्रेणी के शिक्षको स्थानांतरण से रोक हटाने, किसानो की सम्पूर्ण उपज क़ो सरकार उचित मूल्य पर खरीदने, किसानो ओर गरीब लोगों क़ो मुफ्त बिजली देने, भर्ष्टाचार के खिलाफ कठोर कारवाई करने, सविंदा कर्मियों की मांगो क़ो शीघ्र पूरा करने, नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने सहित अन्य मांगो क़ो शीघ्र पूरा करने हेतु वे राज्य की सभी 200विधानसभा क्षेत्रो मे जाकर सभी 36कोमो के अधिकारों दिलाने हेतु संघर्ष करते रहेंगे, इस अच्छा अवसर पर व्यापार महा संघ अध्यक्ष मनोज आहूजा सहित अन्य लोगों ने विधायक के साथ दौड़ मे भाग लिया. फोटो. कस्बे मे दौड़ लगाते विधायक बलजीत यादव.
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति