बलाई समाज विकास परिषद की बैठक आयोजित    

बलाई समाज विकास परिषद की बैठक आयोजित    

          फुलेरा(राजकुमार देवाल) बलाई समाज विकास परिषद, फुलेरा की बैठक बिचुन रोड स्थित सामुदायिक भवन पर परिषद के अध्यक्ष प्रमोद कालावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक मे बलाई समाज विकास परिषद के तत्त्वाधान में 28 जुलाई रविवार को होने जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सर्व समिति से निर्णय लिया कि समाज के प्रबुद्ध गण को आमंत्रित करने के साथ समाज के नगरपालिका पार्षद, क्षेत्रीय विधायक,पूर्व विधायक तथा पालिका अध्यक्ष सहित फुलेरा तहसील के समाज के गणमान्य लोगों को कार्यक्रम निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया । समारोह को लेकर कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,पांचू लाल बरवड, उपाध्यक्ष कुंदन मल वर्मा, संयोजक सुगन चंद डोसीवाल, अंकेक्षक कालू राम पोरवाल, सचिव सुरेश खोवाल, मूल चंद गरवा, कृष्णकांत परिहार, राकेश बबेरवाल, जगदीश पंवार, कैलाश पंवार, राहुल पंवार, नरेंद्र पंवार, सलाहकार मंडल सदस्य सीता राम देवन्दा,गुडू नरानिया,सहित अनेक सदस्य गण मौजूद रहे। मंच का संचालन महामंत्री राम प्रसाद नारनोलिया ने किया । इस मौके पर अध्यक्ष प्रमोद कालावत ने बैठक में मौजूद सभी समाज बंधुओ का आभार जताते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने की आह्वान किया ।