अलवर सांसद खेल उत्सव: राजगढ़ व रैणी में रोमांचक क्रिकेट मुकाबले आयोजित  

Jan 5, 2025 - 21:09
 0
अलवर सांसद खेल उत्सव: राजगढ़ व रैणी में रोमांचक क्रिकेट मुकाबले आयोजित  

अलवर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने *अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U)* के तहत राजगढ़ और रैणी में आयोजित क्रिकेट मैचों में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। राजगढ़ के प्रताप स्टेडियम में चिमरावली और निमाला मोतिवाड़ा टीम के फाइनल मुकाबले का टॉस कराकर मंत्री ने खेल की शुरुआत की।  

इसके बाद मंत्री यादव रैणी के इटौली खेल मैदान पहुंचे, जहां पिनान और इटौली टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इटौली टीम ने 9 विकेट खोकर 72 रन बनाए, लेकिन पिनान टीम ने 6 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। मंत्री ने इस संघर्षपूर्ण मुकाबले को लाइव देखा और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।  

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने रैणी से बालाजी तक सड़क को डबल लेन बनाने की घोषणा की। रैणी कस्बे में मंत्री का माला, साफा और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया।  
इस अवसर पर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत यादव, बन्नाराम मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।