सभी कर्मचारी समय पर पहुंचे चिकित्सालय : विधायक धनखड़  विधायक ने विराटनगर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आरएमआरएस मीटिंग में लिया हिस्सा 

Jun 10, 2024 - 22:42
 0

विराटनगर। क्षेत्रीय विधायक कुलदीप धनकड़ ने सोमवार को विराटनगर के सीएचसी का औचक निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान धनकड़ ने आरएमआरएस की मीटिंग में भी हिस्सा लिया। वहीं बीसीएमओ सुनील मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक तीन माह में आर एम आर एस की एक मीटिंग का आयोजन होता है जिसके अंतर्गत सभी खर्चों के बारे में प्रस्ताव लिए जाते हैं। इस दौरान विधायक धनकड ने औचक निरीक्षण कर मरीजो से बातचीत की तथा साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। धनखड़ ने कहा कि सभी कर्मचारी समय पर चिकित्सालय पहुंचे साथ ही ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखें।वही धनकड़ ने निर्देशित करते हुए आमजन के हित में कार्य करने की बात कही।इस दौरान विराटनगर एसडीएम विकास प्रजापत, तहसीलदार तनवीर सिंह संधू, बीसीएमओ सुनील मीणा, चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार सहरिया सहित आनेको लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।