शाहपुरा जिला समाप्ति के विरोध में आंदोलन जारी, क्रमिक अनशन शुरू
शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा उपखंड कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन प्रारंभ किया गया है। पहले दिन वरिष्ठ नागरिक संस्थान के सदस्य धरने पर बैठे। समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव सहित अन्य सदस्य अनशन पर हैं।
अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि समिति को आमजन का सहयोग मिल रहा है। शाहपुरा के सभी अधिवक्ताओं ने 10 जनवरी तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर शाहपुरा को पूर्ववत जिला बनाए रखने की मांग की है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
आंदोलन को मिल रहा व्यापक समर्थन
संघर्ष समिति को विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज शाहपुरा एवं मुस्लिम समाज शाहपुरा ने समर्थन पत्र समिति को सौंपे हैं। इस मौके पर अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, सचिव वीरेंद्र पत्रिया, कोषाध्यक्ष तेजप्रकाश पाठक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
आंदोलन की आगामी रणनीति
संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि 10 जनवरी को क्रमिक अनशन पर श्री गणेश उत्सव समिति शाहपुरा के सदस्य धरना देंगे। समिति ने सभी संगठनों से आंदोलन में जुड़ने की अपील की है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति