ततारपुर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को सात देशी कट्टा व ग्यारह कारतूस सहित किया गिरफ्तार

Dec 23, 2022 - 16:06
 0

खैरथल।
समीपवर्ती ततारपुर थाना पुलिस ने दो कांस्टेबलों की सतर्कता से दो बदमाशों को अलग अलग बोर के सात देशी कट्टे व ग्यारह जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
थानाप्रभारी शेर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि डीएसटी 2 भिवाड़ी और ततारपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि स्पेशल टीम 02 के कांस्टेबल संजय धनकड़ व महेश चंद की विशेष सूचना पर गठित टीम द्वारा गांव नंगली ओझा निवासी सचिन पुत्र सुबेसिंह जाट (22)। व रेवाड़ी जिले के थाना खोल अंतर्गत गांव नांगल जमालपुर निवासी युधिष्ठिर पुत्र रविन्द्र (22) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग अलग बोर के सात देशी कट्टा व ग्यारह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उनकेे कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस आरोपियों से अवैध हथियारों की बड़ी खेप खरीद फरोख्त के संदर्भ में पूछताछ कर रही है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।