सामाजिक, धार्मिक आयोजन, सहयोग से बढ़ता है भाईचारा - ‌महंत प्रकाशदास महाराज

Jan 7, 2023 - 15:22
 0
सामाजिक, धार्मिक आयोजन, सहयोग से बढ़ता है भाईचारा - ‌महंत प्रकाशदास महाराज


राजगढ़। थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम नयागांव बोलका हनुमान मंदिर डूंगरी पर ग्राम पंचायत नयागांव बोलका वासियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी महाराज की प्रसादी और पौष बड़ा का ‌आयोजन जन सहयोग से किया गया। रात्रि को हनुमान जी महाराज की महाआरती ,सत्संग भजन, रामधुनी ‌ का आयोजन किया गया। हजारों की तादाद में लोग हनुमान जी महाराज की  प्रसादी में शामिल हुए। जिसमें आसपास क्षेत्र के लोग जिसमें, ग्राम श्री चंद्रपुरा , काली पहाड़ी , चीतौस , धमरैड ,‌ गाडरवाड़ा, नयागांव बोलका , के श्रद्धालु भक्तों ‌ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की, इस कार्यक्रम में‌ भाजपा‌‌ नेता महंत प्रकाशदास महाराज भी‌ हनुमान मंदिर ‌पहुंचे, दर्शन किए, ग्राम वासियों ने माला साफा पहना कर उनका स्वागत किया। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा‌ की सामाजिक धार्मिक आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है सामाजिक आयोजन हमें समय-समय पर करते रहना चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित रहे सूर्य नाथ महाराज ‌,सरयू दास महाराज ,रामचंद्र शर्मा, रामअवतार सिद्ध, अभिषेक शर्मा ,राजेंद्र शर्मा ‌,मुकेश कुमार शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, याद राम मीणा सरपंच, कजोड़ मीणा पटेल, सत्य नारायण पांडे , मोहन लाल जांगिड़ , सुंदर लाल योगी , मोहन लाल बेरवा, बनवारी लाल शर्मा, रामेश्वर शर्मा पूर्व सरपंच ,भारत शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, घनश्याम योगी, बाबूलाल शर्मा गूगडंद, रामअवतार शर्मा, नरेश शर्मा, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।