रोती हुई आंखों को श्याम हंसाते हैं,जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं...

एकादशी पर श्याम जागरण का आयोजन
खैरथल।
कस्बे की पुरानी अनाज मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम सेवा समिति की ओर से सोमवार रात्रि को एकादशी पर श्याम जागरण का आयोजन हुआ। समिति अध्यक्ष श्याम सुन्दर खंडेलवाल ने बताया कि एकादशी पर श्याम बाबा का श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। जागरण के समापन पर मंगलवार को सुबह खीर, चूरमे व छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मंदिर में पौष बड़े का आयोजन किया गया। शाम सवा छह बजे आरती के बाद श्याम बाबा को गर्म व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर श्री श्याम सेवा समिति के योगेश गर्ग, रजनीश बंसल, मनीष गुप्ता, जगदीश जांगिड़, राजेश जांगिड़, कमल शर्मा, कमली डिस वाला, जितेंद्र गुप्ता,अनुज गुप्ता ने व्यवस्था में सहयोग किया।