राजसमंद उपसभापति साहू व समाजसेवी सनाढ्य ने रक्तदान कर दिया, मरिज को जीवनदान

राजसमंद/ कहते हैं की रक्तदान महादान होता है, इसी बात को चरितार्थ किया है नगर परिषद के उप सभापति ने। मामला राजसमंद जिले का है जहां लालाराम तेली के ऑपरेशन को लेकर बल्ड की आवश्यकता पड़ी तो उपसभापति चुन्नीलाल साहू पंचोली व समाजसेवी गोविंद सनाढ्य कांकरोली ने अंनता हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान कर मानव जीवन बचाया। हांलांकि ये कई स्वयंसेवी संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव जीवन को बचाने के लिए संकल्पित हैं और खुन की कमी से कोई जान नहीं जा पाए इसके भी पुरी प्रयासरत रहती है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।