खातेदारी जमीन की चारदीवारी को ढहाने का आरोप

Dec 13, 2025 - 15:24
 0
खातेदारी जमीन की चारदीवारी को ढहाने का आरोप


बिजौलियां। किशनपुरिया में स्थित खातेदारी जमीन की चारदीवारी को ढहाने का आरोप लगाते हुए पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरलाल कुम्हार ने किशन कालबेलिया,उदा नाथ कालबेलिया व मांगीनाथ समेत  अन्य 3- 4 व्यक्तियों के खिलाफ बिजौलियां थाने में  दी गई रिपोर्ट में बताया कि खुद की  खातेदारी जमीन ग्राम किशनपुरिया पटवार हल्का लक्ष्मीखेडा तहसील बिजौलियाँ  में स्थित है। उक्त  जमीन पर 25 वर्षों से काश्त करते आ रहे हैं और चारदीवारी भी करवा रखी हैं। आरोपियों द्वारा  बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश से जेसीबी मशीन द्वारा चारदीवारी को ढहाया जा रहा हैं।मारपीट  की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।