मंदिर में बरसाती पानी टपकने की समस्या को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
बिजौलियां।कस्बे की ऐतिहासिक धरोहर 12 वीं शताब्दी में निर्मित शिल्पकला की बेजोड़ मिसाल मंदाकिनी महादेव मंदिर में बारिश के मौसम में पानी टपकने से श्रद्धालुओं को आने वाली परेशानियों के निराकरण की मांग को लेकर कस्बेवासियों ने रविवार को बिजौलियां पहुंचे सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।शांतिलाल जोशी व शम्भूसिंह शक्तावत ने बताया कि पूरे श्रावण माह में तीनों मंदिरों में धार्मिक आयोजन,रामायण पाठ व अभिषेक के कार्यक्रम होते हैं।बरसाती पानी टपकने से मंदिर में पानी भर जाता हैं।जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।साथ ही अमूल्य पुरातात्विक धरोहर को भी नुकसान पहुंचता हैं।वहीं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल को अलग से ज्ञापन सौंप कर वर्तमान में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए आभार जताते हुए सड़क के दोनों तरफ पेड़-पौधे व लाइटनिंग की व्यवस्था के साथ ही साइडों में खाली रही जगह पर इंटरलॉकिंग ईंटें लगाने की मांग की गई।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति