बड़लियास ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में लोगों ने की दो क्विंटल शक्कर की घोषणा विकास अधिकारी रामविलास मीणा की मेहनत रंग लाई
प्लास्टिक लाओ शक्कर ले जाओ अभियान हुआ वरदान साबित
एम एल साहू
न्यूज सर्विस कोटडी
पंचायत समिति कोटडी की बड़लियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत आमां, सुठेपा, गेंदलिया एवं बडलियास के लाभार्थियों के लिए ग्रामीण समस्या समाधान शिविर की शुरुआत की गई, इस मौके पर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया साथ ही शिविर प्रभारी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा द्वारा काफी समय से पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे नवाचार प्लास्टिक लाओ शक्कर ले जाओ अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक वरदान साबित हो रहा है ग्रामीण बढ़ चढ़कर इसमें जागरूकता दिखा रहे हैं ऐसा ही मामला बलियास ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में देखने को मिला । मौके पर ही भामाशाहों द्वारा 175 किलो शक्कर की घोषणा की जिसमें प्रकाश चंद्र रैगर एवं गोपाल कृष्ण पोखरना 51 किलो शक्कर दान दी और महाराजा दिलीप सिंह ने 25 किलो शक्कर दी जिस पर शिविर प्रभारी रामविलास मीणा ने मौके पर ही 11 किलो शक्कर एवं 5 किलो गुड का वितरण किया गया । जिसमें 07 महिलाओं द्वारा प्लास्टिक निःशुल्क देने की घोषणा की जो कि अपने आप में एक नवाचार साबित हो रही है । ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में 21 बालिकाओं को पेन पेंसिल एवं पुस्तिका का वितरण किया गया जिन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया साथ ही विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी । इसके साथ ही पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और ब्लॉक कोटडी को प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ ली और साथ में ही 26 जनवरी 2026 तक प्लास्टिक मुक्त करने हेतु सकारात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया ।
सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों को गिनाया गया जिस पर ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद जताया और खुशी की लहर आई, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत करीब 100 फॉर्म भरवाए गए और सरकार की इंश्योरेंस योजना के फॉर्म भी भरवाए गए ।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति