पंजाबी समाज खैरथल ने किया कुलदीप कालरा का स्वागत 

Dec 25, 2022 - 16:05
 0

खैरथल। पंजाबी समाज खैरथल ने पुरुषार्थी समाज के नए अध्यक्ष कुलदीप कालरा का माला व साफा पहनकर स्वागत किया।जिसमे कुलदीप कालरा अध्यक्ष पुरुषार्थी समाज व पूर्व अध्यक्ष राकेश अरोड़ा राजेंद्र सेतिया व उनकी टीम का स्वागत किया गया। स्वागतकर्ता में खैरथल समाज के अध्यक्ष रवि अरोड़ा ,पंकज खुराना डॉ तनेजा ,गोविंद राम सोनी, डॉ प्रदीप मालिक, गोकुल कालरा , कश्मीरी लाल छाबड़ा , कपिल शर्मा, जसपाल सिंह, रिंकू वासुदेव, विक्की वासुदेव, नितिन कालरा, अशोक तनेजा ,किशन तनेजा , पप्पी तनेजा, महेंद्र छाबड़ा  ,
भारत भूषण ,अश्विनी, आत्म राम तनेजा, भल्ला ,सुरजीत मदान आदि उपस्तिथ रहे।
खैरथल समाज के पंकज खुराना व नीरज अरोड़ा का अध्यक्ष कुलदीप कालरा द्वारा साफा पहनाकर व माला पहनके स्वागत किया गया।
कुलदीप कालरा ने कहा खैरथल पंजाबी समाज को जमीन खरीद के लिए पुरषार्थी समाज अलवर 
आर्थिक मदद देगा। कुलदीप कालरा ने अपने भाषण में कहा पंजाबियों को एकजुट रहने की आवश्यकता है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।