एन आर आई पिता ने बेटी को बनाया क्रिकेटर,

एन आर आई पिता ने बेटी को बनाया क्रिकेटर,

 शयूम कुरेशी का राजस्थान क्रिकेट अंडर-15 में तेज गेंदबाज के रूप में चयन।


तारानगर

तारानगर के धीरवास बड़ा की लाडली बेटी शयूम कुरेशी का राजस्थान अंडर-15 क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज चयन हुआ है। गुजरात के राजकोट में होने वाली चैंपियनशिप में राजस्थान टीम के कर्नाटक,अरुणाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर, आसाम,नागालैंड के साथ 5 लीग मैच होंगे। शयुम के पिता शाबीर कुरेशी ओमान में व्यवसाय करते है।बेटी को अच्छी क्रिकेटर बनाने के लिए इंडिया से कोच वैभव दुबे बांसवाड़ा को ओमान लेकर गए और अच्छी तैयारी करवाई। शाबीर कुरेशी अपनी छोटी बेटी को भी विकेट कीपर बल्लेबाज की तैयारी करवा रहें है। शयुम के राजस्थान क्रिकेट अंडर-15 में चयन पर पूरी तारानगर तहसील में खुशी का माहौल है। पिता शाबीर कुरेशी का कहना है की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।