समीक्षा बैठक में दिए वंचित बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के निर्देश

Jan 2, 2023 - 15:08
 0
समीक्षा बैठक में दिए वंचित बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के निर्देश


अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 2 जनवरी सोमवार को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र अलवर में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र की एएनएम एवं आशाओं की मीजल्स एलिमिनेशन के लिए एएनएम डिजिटल ऐप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि समीक्षा बैठक के साथ ही शहर में रूटिंन टीकाकरण से वंचित बच्चों को जल्द से जल्द टीकाकरण करने के निर्देश दिये गए। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अभी तक वंचित परिवारों को अति शीघ्र चिरंजीवी में पंजीकरण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि 2 दिनों से इस कार्य को पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मालब करवाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर शहरी नोडल अधिकारी डॉक्टर कल्पना शर्मा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. अजमत खान सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।