भामाशाहों और प्रतिभाओं का सम्मान 

भामाशाहों और प्रतिभाओं का सम्मान 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय अग्रसेन भवन में गत रात्रि को अग्रसेन जयंती एवं श्री अग्रवाल सम्मेलन के 88 वें वार्षिकोत्सव पर समाज के भामाशाहों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों व महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज मोदी, बद्रीनारायण मोदी थे। अग्रसेन जयंती महोसव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा समाज के मेधावी छात्र छात्राओं सहित समाज के भामाशाहों का शाल-माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पवन मोदी, मनोज मोदी, नवल किशोर गाढ़ावाला, अजीत तोदी, श्याम सुंदर मोर, विजय कुमार खेतान, प्रदीप मंगलुनिया, रामोतार क्याल, हरिभगवान बेड़ियां सहित अनेक अतिथियों के सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समाज उपाध्यक्ष जवरीमल बगड़िया व मंत्री महावीर प्रसाद बगड़िया ने किया। मुरारी फतेहपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तोदी व रामेश्वर लाल अग्रवाल ने किया।