कृषि कनेक्शनों पर कम वोल्टज को बढाने की मांग को लेकर किसानों किया प्रदर्शन, चक्काजाम की दी चेतावनी

कृषि कनेक्शनों पर कम वोल्टज को बढाने की मांग को लेकर किसानों किया प्रदर्शन, चक्काजाम की दी चेतावनी


सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में कम वोल्टेज व पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं मिलने से किसान परेशानी झेल रहे है तथा लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भानीपुरा एईएन कार्यालय के अंतर्गत 33 केवी के 18 जीएसएस पर कम वोल्टेज व 6 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होने पर 4 हजार कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे है। जिसके कारण किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। ऐसे में मंगलवार को किसानों ने एईएन कार्यालय के आगे जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मेगा-हाईवे पर जाम लगाने की चेतावनी दी है। किसान नेता सैतानसिंह गुर्जर ने बताया कि कम वोल्टेज बिजली सप्लाई के कारण यहां के किसान अपनी फसलों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण फसलें भी खराब हो रही है। कृषि कनेक्शनों पर मोटर चलाकर सिंचाई करने के लिए कम से कम 425 वोल्टेज बिजली सप्लाई आवश्यक है। लेकिन वर्तमान में मात्र 200 से 225 वोल्टेज ही बिजली सप्लाई मिल रही है। वो भी मात्र 2 से 3 घंटे ही मिलती है। इतने कम वोल्टेज में अगर किसान रिस्क लेकर फसलों की सिंचाई के लिए कृषि कनेक्शनों की मोटरें चलाते है तो मोटरें जल जाती है। जिसके कारण आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस मौके पर हीरालाल डूडी, श्रीचंद सिद्ध, मुकेश रामपुरा, श्री राम प्रजापत सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।