अलवर व भिवाड़ी जिला पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कप - कार्रवाई के दौरान किए 966 अपराधियों को गिरफ्तार

- वाहन, सामान भी किए जब्त
अलवर। जिले में अलवर व भिवाड़ी जिला पुलिस की ओर से अवांछित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई में जहां दोनो जिला पुलिस की बड़ी टीम ने करीब 966 आरोपियों को गिर तार किया है। जिसमें हार्डकोर, स्टैण्डिंग, ईनामी व टॉप बदमाश शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने व सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए यह सघन तलाशी, दबिश व छापेमारी की कार्यवाही अलवर पुलिस द्वारा एक साथ की गई। यह कार्यवाही सुव्यवस्थित और गोपनीय तरीके से की गयी ताकि अपराधी एक-दूसरे को सतर्क न कर सकें व सूचना लीक न हो।
ऐसे अपराधियों का चिन्हीकरण इनकी गतिविधियों की जानकारी व निगरानी के लिये एएसपी मुख्यालय अलवर व एएसपी ग्रामीण एवं सभी वृताधिकारी जिला अलवर एवं उनकी टीमों द्वारा तैयार की गयी। अपराधियों की आसूचना संकलन करने के पश्चात सरिता सिंह एएसपी मुख्यालय अलवर, सुरेश कुमार खींची एएसपी ग्रामीण के निर्देशन में जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों मय अपनी-अपनी टीमों के अपराधियों के ठिकानों पर दबिश एवं तलाशी के लिए अलग-अलग टीमों को गठन किया गया। जहां टीमोंं ने रविवार को दबिश देकर अपराधियों को घेरकर आपराधिक ठिकानों की सघन तलाशी ली गई। जहां पुलिस टीमोंं द्वारा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल करीब 551 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
अभियान में की गयी कार्यवाही के परिणाम: जिले में भारी भरकम पुलिस जाप्ते के साथ अपराधियों के ठिकानों पर दी गयी। दबिश के कारण जिले के अपराधियों में खौफ के कारण अफरा-तफरी व भगदड मच गयी। उक्त कार्यवाही में काफी संख्या में सक्रिय अपराधी जो अवांछित गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, क्षेत्र वासियों में भय पैदा करते हैं, हार्डकोर अपराधियो उदघोषित अपराधी स्थाई वारन्टी,भगौड़े, ईनामी अपराधी 173, सीआरपीसी में वांछित अपराधी, हिस्ट्रीशीटर मुकदमों में वांछित अपराधी, मादक पदार्थों अवैध हथियार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिर तारी की गयी। जिसमें विशेष योगदान एएसपी मुख्यालय अलवर, एएसपी ग्रामीण व समस्त वृताधिकारीगण, थानाधिकारीगण, क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया कि उक्त कार्रवाई महानिदेशक पुलिस राज जयपुर उमेश मिश्रा की प्रेरणा व अति. महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राज जयपुर एम एन दिनेश तथा महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता के निर्देशानुसार की गई।