साईबर सैल भिवाड़ी की बड़ी कार्रवाई

Apr 21, 2023 - 15:32
 0
साईबर सैल भिवाड़ी की बड़ी कार्रवाई


- 32 लाख रुपए के मोबाइल बरामद, सभी मालिकों को थाने बुलाकर लौटाए मोबाइल
अलवर। भिवाड़ी पुलिस के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान 'मेरी पुलिस मेरा अभिमानÓ के तहत साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को करीब 32 लाख रुपए के 105 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल बरामद किए। इस कार्रवाई में भिवाड़ी के साइबर सैल इंचार्ज सचिन शर्मा की बेहतर भूमिका रही।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भिवाड़ी पुलिस जिला में अनेक लोगों के द्वारा मोबाइल गुम होने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिसमें से कुछ की तो ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की गई और कुछ परिवादियों ने थाने में आकर मोबाइल गुम होने की शिकायत दी। लंबे समय से मिल रही इन शिकायतों पर एसपी के निर्देशन में साइबर सेल इंचार्ज सचिन शर्मा ने अभियान के तहत सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की। जिसके तहत गत वर्ष गुम हुए मोबाइलों को मोबाइल सेवा प्रदान कर रही कंपनियों से तकनीकी सूचना ली गई। जिसके आधार पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान सहित अनेक राज्यों के लोगों के गुम हुए 105 मोबाइल ट्रेस किए गए। जिनकी कीमत करीब 32 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि शुक्रवार को ट्रेस किए गए सभी 105 मोबाइल के मालिकों को एसपी कार्यालय में बुलाया गया और सभी के उचित दस्तावेज लेकर फोन मालिकों को उनके फोन सुपुर्द किए गए। इस दौरान गुम हुए मोबाइल को दोबारा से अपने पास आता हुआ देख फोन मालिकों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई।
एसपी बेनीवाल ने बताया कि इससे पहले भी अभियान के तहत 80 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। शेष गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करने का काम पुरजोर से किया जा रहा है। बरामद किए गए मोबाइलों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, विद्यार्थी और सरकारी सहित प्राइवेट कर्मचारियों के हैं। इन्हें साइबर सेल भिवाड़ी के द्वारा एसपी के सुपरविजन में सभी मोबाइल मालिकों को वापस कर दिया गया है।
बता दें कि भिवाड़ी में साइबर सेल इंचार्ज उपनिरीक्षक सचिन शर्मा को लगाने के बाद गुम हुए मोबाइल को सर्च करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसमें भिवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। इसके साथ ही भिवाड़ी की साइबर सेल साइबर अपराधों पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।