नकली पार्ट्स बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार

खैरथल। दिल्ली से आए माइक्रो बाॅस कम्पनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार को किशनगढ़ रोड पर नकली सामान बेचते हुए एक दुकानदार को पकड़ा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि शनिवार को माइक्रो बाॅस पार्ट्स कंपनी के आपरेशन मैनेजर हितेश शर्मा ने रिपोर्ट दी कि कस्बे में कुछ दुकानदार काॅपी राइट का उल्लंघन कर उनके ब्रांड के नकली पार्ट्स बेच रहे हैं। पुलिस ने कंपनी के लोगों के साथ सब्जी मंडी के पास हिन्दुस्तान मशीनरी, किशनगढ़ रोड़ स्थित दीपक आटोमोबाइल, आशीर्वाद आटो पार्ट्स की दुकानों की जांच की जहां हिन्दुस्तान मशीनरी स्टोर की दुकान से बाइक के 9 नकली स्पार्क प्लग, 6 नोजल, 54 डिलेवरी वाल्व, 40 एलीमेंट बरामद किए गए। मौके से दुकानदार फूल चंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।